यात्रियों की सहूलियत के लिए रोडवेज बसों के बढ़ाए गए चक्के

हमीरपुर : होली में यात्रियों का सफर आसान करने के लिए रोडवेज डिपो ने अपनी बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं। ताकि यात्रियों को घर आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। हमीरपुर डिपो की करीब 25 बसों के चक्कर बढ़ाते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की कवायद में डिपो जुट गया है।
एआरएम आरपी साहू ने बताया कि आगरा जाने वाली बसों को मथुरा तक भेजा जाएगा। वहीं गोरखपुर की बसों को पडरौना, बांदा की बसों को कर्वी तक, झांसी वाली बस को महोबा तक, उरई से बांदा जाने वाली बस को कर्वी तक, मौदहा नाइट करने वाली बस महोबा जाने के बाद वापसी मौदहा आएगी और नाइट स्टे करेगी। कानपुर से बिंवार तक जाने वाली बस को राठ तक भेजा जाएगा। इस तरह से प्रत्येक रूट में बसों के फेरे बढ़ाते हुए यात्रियों को होली के त्योहार के सफर में सहूलियत देने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 25 बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इन बसों का संचालन 22 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक किया जाएगा। इसके साथ ही 11 दिनों तक लगातार ड्यूटी करने वाले चालकों व परिचालकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button