मिशन शक्ति अंतर्गत ई रिक्शा प्रशिक्षण में मनाया सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा

जनपद बाराबंकी: के ब्लॉक देवा अंतर्गत स्थित इस्माइलपुर में मिशन शक्ति से ई रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। बताते चले की यह कार्यक्रम बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट और संभागीय परिवहन विभाग बाराबंकी द्वारा किया गया। ई रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी समस्त जानकारी के साथ विभागीय समस्त योजनाओं की जानकारी दी। ब्लॉक फतेहपुर युवा अधिकारी रश्मी त्रिपाठी और ब्लॉक देवा युवा अधिकारी प्रांतीय रक्षक दल साक्षी सिंह ने महिलाओं को ई रिक्शा प्रशिक्षण प्राप्त पश्चात परिवार के जिम्मेदारियों के साथ आय अर्जन में कारगर साबित होना बताया और कहा की जब पहले कोई महिला डॉक्टर बनी तो वह भी बहुत फेस की होगी हम जब कोई यूनिक काम करेंगे तो थोड़ा फेस करना पड़ेगा। मिशन शक्ति प्रशिक्षण समन्वयक तथा बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश पटेल ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए खुद से चलकर आगे आना होगा कोई बदाने नही बल्कि रोकने के प्रयास करते है । इस मौके पर महिला प्रशिक्षक कुसुमा देवी पाल, रंजीता जायसवाल, सौम्या देवी सहित सभी प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button