पुलिस भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने की है अतिरिक्त बसों की व्यवस्था

गोरखपुर। 30 और 31 अगस्त को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए परिवहन निगम रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 29 अगस्त से ही बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। गोरखपुर से सुल्तानपुर, अकबरपुर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ और वाराणसी रूट पर आवागमन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए गोरखपुर डिपो से ही 200 बसें चलाई जाएंगी। जरूरत पड़ने पर और बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

परीक्षार्थियों को रोडवेज की बसों में परीक्षा केंद्र तक जाने और आने की निश्शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। परीक्षार्थियों को परिचालकों को एडमिट कार्ड की छाया प्रति देनी होगी। महानगर के विभिन्न रूटों पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों में भी निश्शुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है।

गोरखपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द्र के अनुसार 30 और 31 अगस्त को गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर और दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों के फेरे में कटौती कर दी गई है। इन सभी रूटों पर चलने वाली बसों को सुल्तानपुर, आजमगढ़, फैजाबाद, बलिया और बनारस रूट पर लगाया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है। ताकि, परीक्षार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button