होली के दिन हुई थी मारपीट, एक हफ्ते बाद रहीमाबाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में होली के दिन गांव के ही दबंगों ने बेटे और मां को घर में घुसकर जमकर पीट दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत रहीमाबाद थाने पर की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जब पीड़ित ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने एक हफ्ते बाद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के अहिंडर मजरे राईहार गांव के रहने वाले सूरज कुमार राजपूत ने प्रार्थना पत्र दिया था कि होली के दिन दोपहर 12 बजे विपक्षी राकेश कुमार यादव घर पर आए और बिना किसी वजह के गालियां देने लगे। पीड़ित ने इसका जब विरोध किया तो राजेंद्र कुमार यादव, अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार लाठी डंडा लेकर आ गए और उसे मारने लगे। पीड़ित युवक अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गया तो सभी दबंग उसके घर के अंदर घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी मां को भी दबंगों ने लात घूसो से पीट दिया। दबंगों ने उसकी मां को धक्का दे कर गिरा दिया जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ गई। पिटाई करने के बाद दबंगों ने जान से मारने की धमकी देकर असला लहराते हुए मौके से चले गए। पीड़ित सूरज कुमार ने बताया कि उसने मारपीट के बाद रहीमाबाद थाने पर दबंगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। उसने इस मामले की शिकायत आईजीआरएस पर दर्ज की तो पुलिस ने एक हफ्ते बाद उसके मामले में आरोपी राकेश कुमार यादव, राजेंद्र कुमार यादव, अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार यादव पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार उसकी मां की हालत अभी भी खराब है।