हमीरपुर : मुस्करा थाने के इमिलिया गांव निवासी गीता साहू ने बताया कि वह 40 वर्षीय पति महेंद्र साहू व बच्चों के साथ कस्बे के गुलाब नगर लुधियातपुरा मुहल्ले में रहती हैं। वह कस्बे में ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। गांव में उसके पति के नाम छह बीघा जमीन थी। जो गिरवी रखी थी। साथ ही साहूकारों का ढाई लाख रुपये भी कर्ज था। बताया कि कर्ज न चुकने पर पति परेशान रहते थे। कर्ज न चुकने से उसके पति ने घर में जहरीला पदार्थ का खा लिया। स्वजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। उरई से झांसी रेफर कर दिया। जहां झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के 14 वर्षीय पुत्री नैंसी, 12 वर्षीय पुत्री निधि व आठ वर्षीय पुत्र अंशु को छोड़ गया है। पति की मौत पर पत्नी गीता और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।