20 ट्रेनों का बदला समय,आठ ट्रेनें हुई निरस्त तो आठ का बदला रूट

उन्नाव। जैतीपुर रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन पर छह से 14 अगस्त तक नाॅन इंटरलाकिंग काम होने से रेलवे ने सात दिन के लिए कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग की आठ ट्रेनों को निरस्त किया है। आठ ट्रेनों का रूट बदला है और 20 के समय में बदलाव किया है।
मिशन रफ्तार के तहत ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर काम कर रहा रेलवे दो साल से लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग का सुधार कार्य करा रहा है। जैतीपुर स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर नॉन इंटरलाकिंग का काम होना है। इससे वीरांगना लक्ष्मीबाई ट्रेन तीन दिन और कासगंज-लखनऊ स्पेशल दो दिन के लिए निरस्त रहेगी। इसके अलावा रेलवे ने अलग-अलग दिनों में कुल आठ ट्रेनें निरस्त की हैं। साथ ही आठ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। 20 ट्रेनों का समय बदला गया है।
ये ट्रेनें हुईं निरस्त
-01823 झांसी- लखनऊ अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल- 12 से 14 अगस्त तक तक

-05380 कासगंज- लखनऊ स्पेशल – 12 से 13 अगस्त तक

-05379 लखनऊ- कासगंज – 13 से 14 अगस्त तक

-14124 कानपुर- प्रतापगढ़ इंटरसिटी- 12 से 14 अगस्त तक
-14123 प्रतापगढ़- कानपुर इंटरसिटी – 13 से 15 अगस्त तक
-04296 कानपुर- लखनऊ मेमू – 12 से 14 अगस्त तक

-04297 लखनऊ-कानपुर मेमू- 13 से 15 अगस्त तक
-12180 लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस – 14 को निरस्त रहेगी

इनका बदला रूट

-12875 पुरी-आनंद बिहार नीलांचल एक्सप्रेस

-12173 लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
-12589- गोरखपुर एक्सप्रेस
-12103 – पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस
-09418- दानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
-09417- अहमदाबाद एक्सप्रेस-दानपुर
-09405- साबरमती एक्स्प्रेस
-09112- हरिद्वार एक्सप्रेस

ये सभी गाडियां कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, अयोध्या व गोरखपुर रूट पर चलेंगी। वहीं, कानपुर-लखनऊ मेमू, पनवेल-गोरखपुर, स्वर्ण शताब्दी, राप्ती सागर सहित 20 ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।
हर रोज जिले के 20,000 यात्रियों को होगी दिक्कत

ट्रेनें निरस्त होने, मार्ग परिवर्तन और समय बदलने से जिले से 20,000 यात्रियों को सफर के लिए लगभग रोजाना दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। खासकर इंटरसिटी और कानपुर-लखनऊ मेमू निरस्त होने रोजाना लखनऊ आवागमन करने वालों को बस या फिर अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ेगा।

जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर नाॅन इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इसके कारण आवागन प्रभावित रहेगा। कई स्थानीय और एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
-रेखा शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल

Related Articles

Back to top button