बहराइच। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी कर्मचारी आमजन के फोन को अनिवार्य रूप से रिसीव करें तथा जैसी भी स्थिति से पूरी शालीनता के साथ उपभोक्ता को सूचित करें। डीएम ने कहा कि विभागीय कार्मिकों द्वारा फोन रिसीव न करने से लोगों के बीच शासन-प्रशासन व विभाग की छवि धूमिल होती है। जिसे किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। फोन रिसीव न करने की शिकायत को गम्भीरता से लिया जाएगा तथा सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही भी अमल में लायी जाएगी।
डीएम ने निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर यदि खराब होता है तो शासन द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर सम्बन्धित ट्रांसफार्मर की आवश्यकतानुसार मरम्मत अथवा बदलने का कार्य पूर्ण कर सम्बन्धित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल की जाय। डीएम ने कहा कि किसी आपदा जैसे आंधी, भारी वर्षा, स्थानीय फाल्ट या अन्य कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित होती है तो सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच कर खराबी को दुरूस्त करें तथा उस क्षेत्र से सम्बन्धित लोगों को शोसल मीडिया सहित अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से इस बात की जानकारी दे दी जाय कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने में कितना समय लगेगा।
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति को बहाल रखने के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान का संज्ञान लेते हुए समय पूर्व तैयारी कर लें ताकि खराब मौसम के दौरान तथा बाद में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो सके। डीएम ने यह भी निर्देश दिया जिले में अभियान संचालित कर ढीले व जर्जर विद्युत तारो व पोलों को बदल दिया जाय ताकि बेहतर ढंग से विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ विद्युत के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लग सके। डीएम ने विभागीय अधिकारियों का आहवान किया विभाग को प्रोएक्टिव रखें ताकि शासन की मंशानुरूप लोगों को विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., अधीक्षण अभियन्ता विद्युत सत्य प्रकाश, अधि. अभि. विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा रंजीत कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।