सेवानिवृत्त BSF एसआई का रेलवे स्टेशन पर हुआ जोरदार स्वागत

अब्दुलिया फाइटर अवार्ड समेत कई पुरस्कार से हो चुके है सम्मानित

बलिया। बीएसएफ 127 बटालियन एवं अब्दुलिया फाइटर अवार्ड सहित अन्य पुरस्कार से सम्मानित एसआई रामजी पांडेय सेवानिवृत्त होकर शनिवार को जैसे ही बलिया रेलवे स्टेशन पर उतरे वैसे ही ग्रामीणों व पड़ोसियों के साथ ही परिजनों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

बता दे कि रामजी पाण्डेय मूलरूप से परानपुर शिवपुर दियर शुमाली तथा वर्तमान पता
काशीपुर, कदम चौराहा थाना कोतवाली के निवासी है। श्रीपाण्डेय 12 फरवरी 1985 में बीएसएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। जिनकी ट्रेनिंग हजारीबाग में सम्पन्न हुई। जबकि 31 जनवरी 2024 को सब इंस्पेक्टर के पद से कुपवाड़ा से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने 38 साल 11 महीने 10 दिन बीएसएफ में सेवा दी। उन्होंने बताया कि वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़ीसा आदि में तैनात रहे। कहाकि ड्यूटी का अधिकतर समय जम्मू कश्मीर में रहा। सेवा के दौरान 127 बटालियन के पूरी यूनिट Phle अब्दुलिया फाइटर अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा रामजी पाण्डेय को पाकिस्तान सीमा पर चली करीब 15 दिनों तक हुई गोलीबारी में उत्कृष्ट कार्य के लिए महानिदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र से नवाजा गया।
इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा के लिए समय समय पर अनेकों पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है।
उन्होंने युवाओं को संदेश कि अगर आप अपने कार्य को ईमानदारी और कठिन परिश्रम के साथ करें तो आप गर्व से अपने ड्यूटी को पूरा कर सकते हैं। आप सर उठाकर अपने जनपद तथा देश का नाम रौशन कर सकेंगे। इस मौके पर अभय राज मिश्रा उर्फ हैप्पी, आशीष सिंह, निखिल दुबे, राहुल पांडेय, विकास तिवारी, अंशुमान मिश्रा, आशीष मिश्रा, लोकप्रिय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button