नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा नतीजों की 17 जनवरी 2024 को घोषणा के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है। एजेंसी ने इस सम्बन्ध में आधिकारिक जानकारी आज, 18 जनवरी 2024 को साझा करते हुए कहा कि तकनीकी कारण के चलते परिणाम 17 जनवरी को नहीं अब बाद में घोषित किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in और NTA की आधिकारिक वेबसाइट, nta.ac.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
दूसरी बार स्थगित हुए नतीजे
एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम की घोषणा के कार्यक्रम को दूसरी बार स्थगित किया है। एजेंसी ने पहले 10 जनवरी को और फिर 17 जनवरी को नतीजे घोषित करने की सूचना दी थी।
इस कारण से टल गया रिजल्ट
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट की घोषणा को एनटीए ने तकनीकी कारणों के चलते स्थगित किया है। एजेंसी द्वारा आज यानी 18 जनवरी 2024 को साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक परिणाम 17 जनवरी को घोषित होने थे, लेकिन इन्हें अब बाद में घोषित किया जाएगा।
टल गया यूजीसी नेट रिजल्ट, NTA ने जारी किया नोटिस
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। एनटीए ने नतीजों की घोषणा के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
कैंडिडेट्स पूछ रहे UGC/NTA से सवाल
क्या यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परिणाम आज, 18 जनवरी 2024 को घोषित होगा? यह सवाल देश भर से उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से UGC और NTA से पूछ रहे हैं।