मेरिट का सम्मान करो, डा. लक्ष्मण यादव को पुनः बहाल करो

आईपीएस ने डीएम आफिस पर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा पाती

बलिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के टॉपर व गोल्ड मेडलिस्ट डा. लक्ष्मण यादव जो दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन महाविद्यालय में पिछले 14 वर्षों से एडहाक पर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर बेहतरीन तरीके से अध्यापन का कार्य कर रहे थे। जब परमानेंट करने का समय आया तो एक झटके में उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। जिसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। डॉ लक्ष्मण की पुनः बहाली की मांग को लेकर आईपीएस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में उल्लेख किया है कि छात्रों में अत्यंत लोकप्रिय डा. लक्ष्मण यादव से उनकी कक्षाएं छिन लेना घोर सामाजिक अन्याय और असंवैधानिक है। ऐसा करना छात्रों के भविष्य अर्थात देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के समान है। राष्ट्रहित व छात्रहित में “मेरिट का सम्मान करो, डा.लक्ष्मण यादव को पुनः तत्काल बहाल करो” नारे के नारे के साथ इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के कार्यकर्त्ताओं ने नारे लगाए। इस अवसर पर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि राष्ट्रहित में जिस दिन से डा. लक्ष्मण यादव जैसे मेरिटधारी व गोल्ड मेडलिस्ट प्रोफ़ेसर को देश के विश्वविद्यालयों की कमान सौंपकर उन्हें कुलपति/चांसलर बनाया जाने लगेगा, उसी दिन से हमारा महान देश भारत भगत सिंह, बाबा साहेब डा.अंबेडकर के सपनों का भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ने लगेगा तथा आगे चलकर विश्वगुरु भी बनेगा। ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने आकार स्वीकार किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, पशुरम खरवार, मनोज शाह, संजय गोंड, उमाशंकर प्रसाद, दीपक कुमार, रामचंद्र जेठवंत रहे।

Related Articles

Back to top button