मुसाफिरखाना अमेठी। आनलाईन उपस्थिति के विरोध में अध्यापकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। शनिवार को आनलाईन उपस्थिति के विरोध में नोडल संकुल शिक्षक गुन्नौर मुसाफिरखाना विवेक मिश्र के नेतृत्व में सभी नोडल संकुल /संकुल शिक्षको ने दिया सामूहिक इस्तीफा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मुसाफिरखाना विकासखंड के समस्त संकुल शिक्षकों ने नोडल संकुल शिक्षक विवेक कुमार मिश्रा की अगवाई में सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। राज्य सरकार ने डिजिटलाइजेशन के नाम पर परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों पर ऑनलाइन हाजिरी ऑनलाइन हाजिरी के लिए लगातार दबाव बना रही है। अनलाइन हाजिरी के विरोध में पूरे प्रदेश के शिक्षकों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। शनिवार को मुसाफिरखाना विकासखंड के गुन्नौर संकुल के नोडल शिक्षक विवेक मिश्र की अगुवाई में समस्त नोडल शिक्षक एवं समस्त संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारियों का क्या स्टैंड होगा।