विद्यालय में अमर शहीदों के बलिदान को किया गया याद

हरदोई। अमर शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता है, उनके त्याग और बलिदान से हम सब खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं। संविलियन विद्यालय पैराकला की ग्राम सचिवालय में नौनिहालों ने काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से याद किया गया। सूत्रधारों व क्रांतिकारियों को जीवन गाथा याद की गई। काकोरी कांड के शताब्दी तिथि को यादगार बनाने के लिए क्रांतिवीरों राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र सिंह लहड़ी, अशफाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सेनानियों ने ट्रेन लूट कर आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ने का कार्य किया। शिक्षक सी०पी० सिंह ने कहा अमर सेनानियों का जीवन हम सभी को प्रेरणा देता है। इस अवसर पर नौनिहालों ने प्रेरणादायी विचार रखें।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिद्ध पाल, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना सिंह, मुकेश सिंह, विजयपाल, शिक्षक गण, अभिभावक गणों ने प्रतिभाग कर यादगार बनाया।

Related Articles

Back to top button