रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन पेमेंट सुविधा से यात्रियों को राहत

झालावाड़। रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिली है। यात्रियों को कैश पेमेंट और खुले पैसे की समस्या से निजात मिली है। झालावाड़ रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड बेस्ड डिस्प्ले लगाया गया है। इससे यात्री ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। पहले ऑनलाइन सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता था।

कोटा जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही रेलवे स्टेशन पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा को शुरू किया है। जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। पहले यात्री कैश पेमेंट नहीं होने और खुले पैसों के नहीं होने के कारण समस्या का सामना करते थे, कहीं बार यात्रियों की इसके चक्कर में ट्रेन भी छूट जाती थी। ऐसे में अब यात्रियों को काफी हद तक राहत मिल रही है। टिकट काउंटरों पर डिजीटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड मशीन को इंस्टाल किया गया है। यह डिजीटल क्यूआर कोड मशीन सिस्टम पर जनरेट टिकट की राशि भुगतान के लिए क्यूआर कोड का माध्यम चयनित करने पर उस राशि के लिए एक डिजिटल क्यूआर कोड प्रदर्शित करता है, जिसे यात्री मोबाईल से स्कैन कर भुगतान कर सकता है। झालावाड़ रेलवे स्टेशन पर कोटा की ओर यात्रा कर रहे यात्री राजेश ने बताया कि पहले टिकट लेने के लिए कैश पेमेंट और खुले की समस्या होती थी। लेकिन इस बार यहां आने पर ऑनलाइन भुगतान शुरू होने की जानकारी प्राप्त हुई और ऑनलाइन के माध्यम से टिकट प्राप्त किया। इससे अन्य यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button