किसानों को राहत:सिंचाई मे बिजली की निर्भरता होगी खत्म

28 से पंजीकरण शुरू,सोलर उपकरणों पर मिलेगी छूट

उन्नाव। जिले के किसानों की सबसे बड़ी बाधा सिंचाई की है कभी नहर में पानी नहीं छोड़ा जाता है तो कभी बिजली न आने से किसान सिंचाई नहीं कर पाते परंपरागत फसल लेने से किसान निरंतर घाटे में जा रहे है। उन्नाव शासन की ओर से शुरू की गई सोलर पंप को बढ़ावा देने की योजना के तहत सोलर सिंचाई के लिए संबंधित उपकरण अब छूट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा पंजीकरण के लिए साइट 28 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे से खुलेगी। सिंचाई के लिए बिजली और नहरों पर इस निर्भरता को खत्म करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियांन योजना (पीएम कुसुम) चला रखी है।

योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर दो से लेकर 10 हॉर्स पावर एचपी तक के सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जाते है । सरकार सोलर पंपों पर 60% तक सब्सिडी दे रही है योजना में किसानों को मात्र 40% ही धनराशि देनी पड़ती है अधिकारियों का दावा है कि यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि सोलर पंप लगवाने के लिए किसान को केवल एक बार धनराशि देनी होगी। इसके बाद उसे वर्षों तक मुक्त सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस तरह कर सकते हैं आवेदन उपकृषि निदेशक डॉ. मुकुल तिवारी ने बताया कि www.agriculture.up.gov.in पर 28 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से किसान आवेदन कर सकेंगे। किसानों को आवेदन के समय ₹5000 की टोकन मनी भी जमा करनी होगी अधिक जानकारी के लिए विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button