सीतापुर। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर को जांच हेतु निर्देशित किया गया। उक्त वीडियो में थाना हरगांव पर तैनात उ.नि. योगेश कुमार शंखधार द्वारा एक युवक पर हल्का बल प्रयोग किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा मौके पर जाकर जांच की गयी तो पाया कि उक्त स्थान-हरगांव शिव मंदिर के पास व्यापारियों तथा महिलाओं द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि कुछ युवक बेवजह रोड पर खड़े होकर आने-जाने वाली महिलाओं से छींटाकशी करते हैं। 15.जून.24 को उपरोक्त उपनिरीक्षक योगेश कुमार शंखधार उसी स्थान से गुजर रहे थे जहां उन्होने देखा कि दो युवक एक बाइक पर खड़े हैं, उपनिरीक्षक उपरोक्त द्वारा रुककर पूछताछ की गयी तो युवक भागने का प्रयास करने लगे जिनको दोबारा रोका गया एवं पूछा गया तो वे अपने उस स्थान पर खड़े होने का कोई उचित कारण नही बता सके, मौके पर उपस्थित जनमानस के व्यक्तियों द्वारा भी इस बात की पुष्टि की गयी है। तत्पश्चात् उपनिरीक्षक योगेश कुमार शंखधार द्वारा उक्त युवकों को हल्का बल प्रयोग करके चेतावनी देते हुए छोड़ा गया। किसी शरारती व्यक्ति द्वारा उपरोक्त संपूर्ण घटनाक्रम में से 10 सेकंड का वीडियो क्लिप बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। संपूर्ण प्रकरण में भी क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। विस्तृत जांच के पश्चात् यदि किसी का दोष पाया जाता है तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।