मसौली, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न एवं तीन तलक आदि का आरोप लगते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु की है। उक्त पीड़िताल थाना क्षेत्र मसौली के ग्राम व पोस्ट सहदतगज निवासिनी पीड़िता मिराजुलनिशा पुत्री मो० वसी अंसारी पत्नी ऐन मोहम्मद विगत सात माह से निवास कर रही हूं। प्रार्थिनी के ससुरालीजन पति सहित अन्य लोग दहेज की प्रताडना देकर घर से भगा दिया था।मौखिक तलाक की एलानिया धमकी भी दिया था। परिवारिक न्यायालय में सुलह वर्ता दौरान प्रार्थिनी को विदा कराके उसके पति ने साथ ले जाने की बात कही थी।लेकिन ससुराल ले जाने से पूर्व विपक्षी ऐन मोहम्मद द्वारा तीन तलाक की बात को कहकर साथ विदा कराने से मना करते हुए कहा कि हम कानून तीन तालाक को नही मानते है, हमने तुमको मौखिक तालाक दिया है।
विपक्षी ऐनमोहम्मद पुत्र नूरमोहम्मद निवासी ग्राम अहमदपुर थाना जैदपुर बारांकी का रहने वाला है । जो कि प्रार्थिनी को लगातार जान माल की धमकी दे रहा है | दिनांक 26 फरवरी को विपक्षी ऐनमोहम्मद ने प्रार्थिनी व उसके पिता को मौखिक तीन तालाक को मनवाने के लिय दवाब बनाया और मिलकर कहा कि यदि मौखिक तीन तालाक को नहीं मनोगे तो र 1,50000 रुपये नही दोगे तो तुम्हारी बेटी की जिन्दगी बरबाद कर दूँगा उक्त घटना लगभग 2 बजे दिन की
न्यायालय परिसर बाहर की है।