मुरादाबाद में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर रेड…

उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल सर्टिफाइड मार्क वाले उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की जा रही है. मुरादाबाद में भी आज सहायक आयुक्त खाद्य ने थाना सिविल लाइन इलाक़े के पीलीकोठी स्थित इज़ माई किराना स्टोर पर छापा मारकर हलाल मार्का वाले उत्पाद भारी मात्रा में जब्त कर लिए हैं. 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल मार्क वाले उत्पादों पर रोक लगाने के बाद मुरादाबाद में इस कार्रवाई को खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. इससे पहले शहर में छोटी-मोटी छापेमारी की जा रही थी, लेकिन यह छापेमारी एक बड़ी छापेमारी बताई जा रही है. जिसमें जब्त किए गए उत्पादों को सील कर सैंपलिंग के लिए भेजा जा रहा है.

इस मॉल से मिला हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट
मुरादाबाद मंडल के सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि आज (बुधवार)  प्रशासनिक टीम ने सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के पीलिकोठी चौराहे पर एक कॉम्प्लेक्स में स्थित ईज माई ग्रोसरी शॉपिंग मॉल पर छापा मारा जहां बड़ी संख्या में हलाल सर्टिफिकेशन मार्क वाले उत्पाद मिले. ज़ब्त किए गए उत्पाद और हलाल अंकित उत्पादों को कब्जे में ले लिया गया है. और सील करने के बाद इन उत्पादों को परीक्षण के लिए अब प्रयोगशाला भेजा जा रहा है. वहीं इस छापामार कार्रवाई में बेकरी उत्पाद और सूखे मेवे सहित लगभग 12 उत्पादों को जब्त और सील किया गया है. अब सभी ज़ब्त कर कब्जे में लिए गए नमूनों की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में दर्ज हुआ था केस
बता दें कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में फेक डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बेचने के मामले की एक व्यापारी ने शिकायत की थी जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसके बाद यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए हलाल सर्टिफाइट फूड प्रोडक्ट पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से अलग-अलग शहरों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button