बिसवां सीतापुर- रेडिको खेतान लिमिटेड सीतापुर द्वारा सी एस आर परियोजना के अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रकल्प चलाए जा रहे हैं।इसी क्रम में रेडिको खेतान लिमिटेड, ने क्षेत्र के नौ गांवों में एलोपैथिक चिकित्सा शिविर शुरू किये हैं।
यह पहल रेडिको खेतान के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व का अंग है। उद्देश्य ऐसे ग्रामीण समुदायों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है,जिनकी चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच सीमित है।
शिविर की शुरुआत शुक्रवार से ग्राम बरगदिया मे की गई। जोकि जगदीशपुर ग्राम पंचायत के जगदीशपुरा, पिपरा, बरगदिया और कम्हारिया गांवों में; कंदुनी ग्राम पंचायत के बनघुसरी, पुरुषोत्तम पुर, बरगदिया और कंदुनी, और कौरसा ग्राम पंचायत के कौरसा गांव में आयोजित किए जाएंगे। शुरु मे प्रत्येक गांव में महीने में दो बार इन शिविरों का संचालन होगा ।
रेडिको खेतान की सी एस आर अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान ने बताया रेडिको खेतान यूनिट के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों का उत्तम स्वास्थ्य एवं समृद्धि हमारी प्राथमिकता है, एलोपैथिक चिकित्सा शिविरों को शुरू करके, हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इन गांवों के लोगों को वह चिकित्सा सेवा मिले जिसके वह अधिकारी हैं। जिससे उन्हे स्वस्थ और संतुष्ट जीवन जीने का मौका मिले।
इन शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच, नैदानिक परीक्षण और सामान्य बीमारियों के लिए उपचार प्रदान किया जाएगा, जिसका प्रबंधन संजीवनी अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा कराया जाएगा। रेडिको खेतान की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करना है। इन निःशुल्क एलोपैथिक शिविरों एवं नाड़ी परीक्षण केंद्र को आरम्भ करके हमारा लक्ष्य सबसे दूरदराज के समुदायों को भी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, रेडिको खेतान की यह पहल उन लोगों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डालने के व्यापक मिशन का प्रमाण है जिनकी वह सेवा करता है। रेडिको खेतान सामाजिक जिम्मेदारी के लिए समर्पित है एवं स्वास्थ्य, शिक्षा और सतत विकास में केंद्रित प्रयासों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों के उत्थान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
कार्यक्रम में रेडिको खेतान की सी एस आर अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान समेत अधिकारी, डॉक्टर्स एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।