रेलवे भर्ती सेल यानी आरआरसी ने साउथ सेंट्रल रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी 10वीं पास हैं तो ये रेलवे में नौकरी पाने का आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 27 जनवरी 2025 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार साउथ सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,232 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह अप्रेंटिसशिप सिर्फ एक साल के लिए होगी.
ट्रेड वाइज वैकेंसी डिटेल्स
एसी मैकेनिक- 143 पद
एयर कंडीशनिंग- 32 पद
कारपेंटर (बढ़ई)- 42 पद
डीजल मैकेनिक- 142 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 85 पद
इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स- 10 पद
इलेक्ट्रीशियन- 1053 पद
इलेक्ट्रिकल (एस एंड टी) (इलेक्ट्रीशियन)- 10 पद
पावर मेंटेनेंस (इलेक्ट्रीशियन)- 34 पद
ट्रेन लाइटिंग (इलेक्ट्रीशियन)- 34 पद
फिटर- 1742 पद
मोटर मैकेनिक व्हीकल- 8 पद
मशीनीस्ट- 100 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस- 10 पद
पेंटर- 74 पद
वेल्डर- 713 पद
पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षणिक योग्यता- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना भी जरूरी है.
उम्र सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 8 दिसंबर 2024 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले साउथ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें.
उसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य की जरूरत के लिए एकनॉलेजमेंट फॉर्म डाउनलोड करें और उसे प्रिंट कराकर रख लें.
आवेदन शुल्क कितना है?
ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जबकि एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
चयन प्रक्रिया क्या है?
रेलवे में ट्रेड अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि कैंडिडेट्स का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. हालांकि उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी?
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उनके ट्रेड के आधार पर हर महीने 7700 रुपये से लेकर 20200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए आप साउथ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in देख सकते हैं.