उन्नाव। बीते जून माह में सामान्य बारिश नहीं हुई। जुलाई भी खत्म होने को है। मानसून की बेरुखी से न सिर्फ उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है, बल्कि खरीफ फसलों की सिंचाई भी प्रभावित है। किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं।
जून माह के बाद जुलाई माह भी समाप्त हो रहा है लेकिन अच्छी बारिश की राह ताक रहे लोगों को निराशा हाथ लगी। आमतौर पर जून माह में 67.5 मिमी वर्षा अच्छी मानी जाती है, लेकिन इस बार जून माह में लगभग 6.67 मिमी ही बारिश हुई। यही हाल जुलाई माह का है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस माह सामान्य वर्षा 262.8 मिलीमीटर (एमएम) होनी चाहिए, लेकिन 24 जुलाई तक 39.17 एमएम पानी ही गिरा है। पिछले डेढ़ माह से औसत बारिश न होने से जनपद में सूखे की आशंका बढ़ती जा रही है। इंद्रदेव की पूर्ण कृपा न बरसने से खासकर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश न होने से उमस भरी गर्मी के साथ ही किसान फसलों की सिंचाई के लिए भी परेशान हैं। धान की फसल तो सिंचाई के अभाव में सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं। मक्का, उड़द, मूंग आदि फसलों की बुआई लेट हो रही है। कृषि के जानकारों के अनुसार, जुलाई के प्रारंभिक दिनों में ठीकठाक बारिश होने से धान की रोपाई जोर-शोर से शुरू हो गई थी, लेकिन करीब 10 दिन से तेज बारिश न होने से रोपी गई फसल सूखने की कगार पर पहुंच रही है।
जिला कृषि अधिकारी शशांक कुमार का कहना है कि जून और जुलाई में भले ही अभी तक औसत बारिश न हुई हो लेकिन किसानों द्वारा निजी संसाधनों से फसलों की बुआई तेजी के साथ की जा रही है। इसलिए लक्ष्य के सापेक्ष काफी फसलों की बुआई हो चुकी है। अभी बारिश का समय काफी है
बारिश न होने से नहर, माइनर भी सूखी पड़ी हैं। लोकल फाल्टों से पर्याप्त आपूर्ति न मिलने से ट्यूबवेल से भी सिंचाई का संकट है। इससे धान2024 सहित अन्य खरीफ फसलों की सिंचाई समय पर न होने से पैदावार घटने की आशंका बढ़ रही है। हालांकि सिंचाई विभाग के एक्सईएन दीपक यादव का कहना है कि लखनऊ से पानी छोड़ दिया गया है। एक-दो दिन में जनपद की नहरों में पानी आ जाएगा।
खरीफ की प्रमुख फसलों का लक्ष्य (लगभग में)
धान- लक्ष्य 98008 हेक्टेयर- बुआई 78293 हेक्टेयर
मक्का- लक्ष्य 35135 हेक्टेयर- बुआई 32770 हेक्टेयर
बाजरा- लक्ष्य 1437 हेक्टेयर- बुआई 1061 हेक्टेयर
उर्द- लक्ष्य 38332 हेक्टेयर- बुआई 33831 हेक्टेयर
मूंग- लक्ष्य 5375 हेक्टेयर- बुआई 4775 हेक्टेयर
मूंगफली- लक्ष्य 3950 हेक्टेयर- बुआई 3750 हेक्टेयर
अरहर- लक्ष्य 2785 हेक्टेयर- बुआई 2485 हेक्टेयर
तिल- लक्ष्य 17387 हेक्टेयर- बुआई 15887 हेक्टेयर
पिछले पांच साल में जून और जुलाई माह में हुई बारिश के आंकड़े (मिमी में)
माह 2019 2020 2021 2022 2023 2024
जून 43.50 17.50 47.75 80.75 33.17 6.67
जुलाई 278.0 192.25 123.25 122.0 46.33 39.17
जिले में जोत क्षेत्रफल के हिसाब से किसानों की संख्या
सीमांत किसान (एक हेक्टेयर से कम)- 3,49,155
छोटी जोत के किसान (एक से दो हेक्टेयर)- 62,794
बड़ी जोत के किसान (दो से दस हेक्टेयर)- 29202