दिवाली पर तोहफे के लिए रहिए तैयार….

लखनऊ। जल्द ही जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन लखनऊ से दिल्ली, गोरखपुर और वाराणसी के बीच शुरू हो सकता है। दीपावली तक रेल मंत्रालय इसका ऐलान कर सकता है। ट्रेनें स्लीपर और जनरल श्रेणी के यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी। वंदे भारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का जाल पूरे देश में बिछाया जा रहा है। हालांकि वंदे भारत के रैक पर रेलवे को 120 से 130 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं।

ऐसे में इनमें सफर के लिए यात्रियों को अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है। ऐसे में अब सामान्य व निम्न आय वर्ग के लिए सुविधाओं से लैस सस्ती व किफायती ट्रेनें चलाने की मांग उठ रही है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार डिमांड देखते हुए जल्द ही जनसाधारण ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारियां चल रही हैं। देशभर में इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। लखनऊ के हिस्से तीन ट्रेनें आ सकती हैं। इनके लिए समयसारिणी, किराया आदि पर भी मंथन चल रहा है।

काशी को मिलेगी दूसरी वंदेभारत, टाटा नगर तक चलेगी
वाराणसी को दूसरी वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। वाराणसी से जमशेदपुर टाटा नगर (स्‍टील नगरी) तक चलने वाले इस वंदेभारत से 574 किलोमीटर की दूरी 7 घंटा 50 मिनट में पूरी होगी। रेलवे ने इसका टाइम टेबल तैयार कर लिया लेकिन तिथि घोषित नहीं की है। माना जा रहा है कि दीपावली तक इस ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वंदेभारत वाराणसी से दोपहर 2:35 बजे टाटा नगर के लिए प्रस्‍थान करेगी और पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, गया, बोकारो स्‍टील सिटी, पुरुलिया होते हुए रात 10:00 बजे टाटानगर स्‍टेशन पहुंचेगी। वहीं, टाटा नगर से वंदेभारत एक्‍सप्रेस सुबह 6:00 बजे प्रस्‍थान कर दिन में 1:50 पर वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन की औसत स्‍पीड 73.3 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

Related Articles

Back to top button