रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोयला और शराब घोटाले में मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में एफआईआर दर्ज कराई है। ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोयला घोटाले में 71 नामजद आरोपितों के नाम शामिल है। वहीं, जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, उसमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, दो निलंबित आइएएस, रिटायर्ड आइएएस अफसर सहित कई अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हैं।
पूर्व सीएम बघेल ने क्या कहा?
वहीं, ईडी द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने एसीबी को उस मामले में अपराध दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसकी जांच ईडी और आयकर अधिकारी पिछले तीन वर्षों से कर रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग पिछले तीन सालों से इस मामले की जांच कर रहे थे और अब यह पता चला है कि सरकार ने राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। ईडी और आईटी द्वारा जब जांच की जा रही थी उस दौरान हमारे किसी भी नेता का नाम नहीं लिया गया था। हालांकि, एसीबी ने अब हमारे कई नेताओं को नामित करते हुए अपराध दर्ज किया है। ऐसा लगता है कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मामला दर्ज किया गया है।- भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री
बघेल ने भाजपा पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस नेता यूडी मिंज का नाम लिया गया है, क्योंकि उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पूर्व सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कदम केवल भाजपा नेता की संकीर्ण और प्रतिशोधी मानसिकता को दर्शाता है।
इन दिग्गज नेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर
सूत्रों के अनुसार, शराब घोटाले में अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारी के नाम शामिल हैं, जबकि कोयला घोटाले में जेल में बंद रानू साहू, समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, सुनील अग्रवाल, सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, शिशुपाल सोरी, बृहस्पत सिंह, विवेक ढाढ, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक यूडी मिंज, पूर्व विधायक गुलाब कमरो, रामगोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, चंद्रदेव राय समेत 71 नामजद आरोपित है। यह एफआईआर ईडी अधिकारी संदीप कुमार की तरफ से 17 जनवरी को दर्ज कराई गई है।