इस्लामनगर। लोकसभा चुनाव के चलते नगर पंचायत रुदायन के पूर्व चेयरमैन एवं समाजवादी पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महासचिव रज्जन लाल सागर ने आज प्रवुद्ध सम्मेलन में समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र देते हुए दर्जन भर प्रधानों सहित अपने तमाम साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा नेता मुरली मनोहर गुप्ता ने कहा कि भाजपा लगातार मजबूती की ओर बढ रही है । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बदायूँ जनपद में प्रदेश के मुख्यमनत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रवुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिस दौरान समाजवादी पाटी में
अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महासचिव एवं नगर पंचायत रुदायन के पूर्व चेयरमैन रज्जनलाल सागर अपने तमाम साथियों के साथ उपस्थित हुए जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी में अपने प्रति हुए शोषण / अपेक्षा की दास्तान सुनाते हुए तथा भाजपा की नीति, रीति, सिद्धान्तों पर विश्वास करते हुए दर्जन भर ग्राम प्रधानों (दिनेश कुमार मुडारी सिधारपुर, राम चन्द्र इब्राहीमपुर गढी,करन सिंह भूड खितौरा, केदार सिंह शुकुल्लापुर, धारा सिंह परमू, राजपाल टेहरा, हरपाल महलोली, रामवीर कुंआ डांडा, नेमसिंह मैंमडी, राजकुमार भजपुरा, प्यारेलाल कोतलनगला,सतीश गौतम – भगता नगला, नरेश सहसवान, अनारसिंह मुडारी) व साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
इस अवसर पर रज्जनलाल सागर ने कहा कि बह भाजपा के लिए पूरी ताकत से लगकर मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे ।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर गुप्ता ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का हृदय से स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया तथा कहा कि पार्टी लगातार मजबूती की ओर अग्रसर है । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है । इसवार हम बदायूँ लोकसभा सीट 2 लाख से अधिक मतों के अन्तर से जीतेंगे । इस अवसर पर डा० गंगाराम शास्त्री, डॉ० अजीत मोहन गुप्ता, अशोक यादव फौजी, चन्द्रपाल पाल, ठा० राकेश सिंह, चौ० ठाकुरदास नीरज गुप्ता, विद्यारत्न चौधरी, डा०एन०सी०पाल, चौ०भीकम सिंह, रामौतार शर्मा, देवेन्द्र सक्सैना, अखिलेश सागर, अमन सागर फौजी आदि अनेकों भाजपाई मौजूद रहे ।