Ravidas Jayanti 2025 : रविदास की जंयती पर बनारस में लाखों की भीड़ !

Ravidas Jayanti 2025 : उत्तर प्रदेश के बनारस में रविदास जयंती के पावन अवसर पर रैदासियों के आस्था की बयान बह रही है। हर जगह बस रैदासी ही दिखाई दे रहे हैं..रेलवे स्टेशन से लेकर सीरगोवर्धन तक रैदासियों का हुजूम उमड़ा हुआ है।संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती बुधवार को उनकी जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में मनाई जाएगी। गुरु चरणों का रज माथे लगाने के लिए रैदासियों की भीड़ उमड़ेगी। देश-विदेश से आए अनुयायी गुरु की बंदगी करेंगे।

तीन लाख से अधिक अनुयायी संत रविदास के दर्शन करने पहुंचेंगे। इससे पहले जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम
2100 दीपों से रविदास पार्क जगमगा उठा। संत निरंजन दासके प्रतिनिधि संत मनदीप दास ने संत प्रतिमा पर माल्यार्पण
किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इतना ही नहीं गोवर्धनपुर का पूरा इलाका करीब एक सप्ताह से गुरुवाणी से गूंज रहा है। मंगलवार को देर रात तक संत रविदास मंदिर में दर्शन के लिए कतार लगी रही। संगत के आने का सिलसिला रात तक चला।

सुबह मंदिर में संत रविदास मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास महाराज की अगुवाई में निशान ध्वज फहराया जाएगा। इसके साथ ही मेला शुरू हो जाएगा। सुबह से रात तक दर्शन के लिए अनुयायियों का रेला उमड़ा रहेगा। वहीं, भजन कीर्तन, सत्संग और लंगर का सिलसिला भी चलेगा। संत निरंजन दास ने सत्संग सभा स्थल जाकर तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, सीपी मोहित अग्रवाल, डीएम एस राजलिंगम ने जयंती पर रविदास मंदिर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिए कि पूरे परिक्षेत्र में उचित साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट्स, पीने के पानी का उचित प्रबंध रहे।

खाद्य सुरक्षा विभाग को हाइजीन व खान-पान की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस को पार्किंग की और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए। यात्रियों के ठहरने के उचित प्रबंध के साथ महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के उचित संचालन के साथ पुलिस बल की उचित तैनाती सुनिश्चित करने को कहा। अफसरों ने निरीक्षण के दौरान संत रविदास मंदिर में शीश नवाया गया और संत निरंजन दास से मुलाकात की।
इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

संत रविदास के जन्मस्थल पर उनकी पांच निशानियां मौजूद हैं। उनकी हर निशानियां अलग-अलग कहानी है। ये निशानियां भक्ति आंदोलन को दर्शाती हैं। ऑल इंडिया आदिधर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण दास ने बताया- कि संत रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के अलावा मैदागिन, गुरु रविदास पंचायती चबूतरा कॉरिडोर चौक, कबीरचौरा, राजघाट, लहरतारा आदि इलाकों में भी उनसे जुड़े स्थल हैं। संत रविदास की निशानी देश के कई प्रांतों में मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button