सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में खीरा मंडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई. इस बात की जानकारी शोहरतगढ़ के डीएसपी सर्वेश सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को दी. उन्होंने कहा कि त्रिलोकपुर पुलिस स्टेशन के तरहर गांव के प्रतीक गिरी अपनी 31 वर्षीय बहन किरण गिरी और तीन साल की भतीजी सिद्धि के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
टक्कर के बाद बस चालक मौके से हुआ फरार
डीएसपी के मुताबिक प्रतीक गिरी जैसे ही डुमरियागंज के खीरा मंडी के पास पहुंचे, वैसे ही एक तेज रफ्तार अज्ञात बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस चालक महिला और बच्चे को मृत छोड़कर मौके से भाग गया. वहीं, बाइक सवार प्रतीक इस दुर्घटना में बच गया.
बस चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का हुआ गठन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी ने बताया कि बस चालक स्पीड में बस को चला रहा था. जिससे यह हादसा हुआ. फिलहाल वाहन चालक का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम तैनात की गई है.