उद्यान अधिकारी की निष्क्रियता से तेजी से बड़ रहे आलू के दाम ,उपभोक्ता परेशान दलालों की चांदी

बाराबंकी। भंडारित आलू के रेट लगातार बढ़ते जा रहे है। लेकिन उद्यान अधिकारी की निष्क्रियता से स्टोर से आलू निकासी पर्याप्त मात्रा में नही हो रही। आरोप है कि विचौलिए हावी है,जो आलू बाहर आता भी है, उसे विचौलिये जमाखोरी कराकर अपना धन्धा कर रहे। बता दें कि मार्च माह में आलू की कीमत 15 रूपये किलो थी। जोकि बढ़ते-बढ़ते 35रूपये प्रति किलो जा पहुंची है और अभी बढ़ती ही जा रही है। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ना स्वाभाविक है। प्रदेश के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने स्थिति भांप कर सभी जिलों के उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे कोल्ड स्टोरों का अभियान चला कर निरीक्षण करे और मण्डी में पर्याप्त आलू की आवक सुनिश्चित की जाय। जिसपर किसानों का आरोप है कि जनपद के उद्यान अधिकारी कान में जूं डाले हैं। जिससे विचौलियो और स्टोर मालिको की साथ गांठ से बेकाबू होते आलू की कीमत से आम उपभोक्ताओं में शासन के प्रति आक्रोश दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button