अश्लील वीडियो दिखाकर महिला के साथ करता रहा बलात्कार
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में नहाते समय अश्लील वीडियो बनाकर और उसे दिखाकर महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सोमवार की दोपहर प्रकाश में आया। इतना ही नहीं महिला के पति जब इस बारे में आरोपी के घर पूछताछ करने गए तो आरोपी के घरवालों ने उसके पति को मारापीटा। पीड़ित महिला का आरोप है कि बांसडीहरोड पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
महिला के मुताबिक उसका पति दिल्ली में रहकर काम करता है। बीते अक्टूबर महीने जब वे अपने घर में लगे हैंडपंप में नहा रही थी, तभी बगल के एक व्यक्ति चोरी से अश्लील वीडियो बना लिया। फिर वीडियो दिखाकर होटल में बुलाकर बलात्कार करता रहा। इतना नहीं आरोपी व्यक्ति ने महिला से पैसा ऐंठना भी शुरू कर दिया। महिला के मुताबिक उसने आरोपी को एक बार 30 हजार रुपए समूह से उतारकर दिया। इसके बाद भी आरोपी नहीं माना। अंतत: थक हारकर जब महिला ने सारी आपबीती अपने पति को बताई तो पति आरोपी के घर पूछताछ के लिए गए तो वहां उसके पति को मारापीटा गया। पीड़ित महिला के मुताबिक बांसडीहरोड थाने में तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस बाबत बांसडीह रोड थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि पहले ही मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।