बॉक्स ऑफिस की तगड़ी जंग के बीच लंबे वक्त रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म का इंतजार हो रहा है. रणवीर सिंह के पास फिल्में तो काफी हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी की वजह से वो थोड़ा बिजी चल रहे थे. हालांकि अब रणवीर सिंह फिर से शूटिंग पर लौट चुके हैं. इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से एक्टर का लुक लीक हो गया है. रणवीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों को ‘एनिमल’ वाले रणबीर कपूर और ‘पठान’ वाले शाहरुख खान की याद आ गई है.
रणवीर सिंह को साल 2024 में अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह का कैमियो था. साल 2024 में रणवीर की कोई भी लीड हीरो वाली फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में उनकी अगली फिल्म का फैन्स दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. रणवीर फिलहाल ‘धुरंधर’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. शूटिंग के दौरान उनकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं. इनमें कुछ वीडियो भी शामिल हैं.
रणवीर सिंह का लुक हुआ लीक
वायरल हो रही तस्वीरों में रणवीर सिंह को लंबी दाढ़ीं, सूट-बूट और सिर पर पगड़ी पहने हुए देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर ‘धुरंधर’ के सेट की है. ये पहली बार होगा जब रणवीर सिंह को सरदार वाले गेटअप में देखा जाएगा. इतना ही नहीं 24 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें रणवीर सिंह को खुले लंबे बालों में देखा जा सकता है. उनके हाथ में सिगरेट भी नजर आ रही है.
वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां रणवीर सिंह सिगरेट पीते हुए घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं एक आदमी एक बच्चे को लेकर आता है और उसे वैन में डाल देता है. सीन देखकर लगता है कि बच्चे को किडनेप किया जा रहा है. इन वीडियो और तस्वीर को देखने के बाद फैन्स का कहना है कि रणवीर का सरदार वाला लुक जहां ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर से मेल खाता है. वहीं खुले लंबे बालों में उन्हें देखकर ‘पठान’ के शाहरुख खान याद आ रहे हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह के लंबे बाल वाला लुक उनके खिलजी वाले किरदार को भी दर्शा रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, बॉडी लैंग्वेज रणबीर कपूर जैसी है. एक ने लिखा चीप कॉपी ऑफ एनिमल.