बिलासपुर: अचानक एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
नगर के मोहल्ला भट्टी टोला के रहने वाला अकील अहमद का मोहल्ला बिशारदनगर में रामनगर रोड पर कबाड़ का गोदाम है। गोदाम पर अकील व उसका भाई कय्यूम अहमद दोनों बैठते हैं। बताया जाता है कि गोदाम पर चौकीदार की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार की मध्यरात्रि चौकीदार सहरी खाने के लिए गया तभी गोदाम में पड़े कबाड़ में अचानक भीषण आग लग गई। रविवार को आग की उठती लपटों को देख फज्र की नमाज के लिए उठे लोगों में एकाएक हड़कंप मच गया। आसपास के इलाकों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर गोदाम मालिक सहित परिवार भी वहां पहुंच गया।
आग की उठती लपटों को देख उनकी चीख-पुकार मच गई। साथ ही उन्होंने दमकल विभाग और कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा एक दमकल वाहन आग की लपटों को काबू में नहीं कर पाया इसके बाद दूसरे वाहन को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपये का माल जलकर स्वाहा हो गया है,लेकिन नुकसान का अभी आंकलन किया जा रहा है,और आग लगने का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं है।
कुछ देर के लिए धुएं से काला हो गया उस क्षेत्र का आकाश
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की भंयकर लपटें और काला धुआं आसमान की ओर तेजी से बढ़ रहा था। कुछ देर के लिए उस क्षेत्र का आकाश धुएं से काला हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम में आग की घटना यह पहली नहीं है,इससे पूर्व में भी दो बार भीषण आग लग चुकी है और लाखों का माल जलकर खाक हो चुका है। लोग इंश्योरेंस व रंजिश दोनों मानकर खूब चर्चाएं कर रहे हैं