Ramita Jindal ने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत की महिला शूटर रामिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल में पदक राउंड के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया। रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि उनकी साथी खिलाड़ी एलावेनिल वालारिवन इस राउंड से चूक गईं।

रामिता ने पिछले 20 सालों में दूसरी महिला शूटर बनकर पदक राउंड में जगह बनाई है। इससे पहले यह उपलब्धि मनु भाकर ने हासिल की। रामिता पहली भारतीय महिला राइफल शूटर हैं, जिन्होंने कोच सुमा शिरूर (एथेंस 2004) के बाद ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है।

Ramita Jindal से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस
दरअसल, रामिता जिंदल विमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग राउंडर में 631.5 अंक स्कोर हासिल किए और अंत तक ऐसा लग रहा था कि वह क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, लेकिन रामिता ने रैंकिंग में 5वां स्थान हासिल कर पदक राउंड में जगह बनाई।

एलावेनिल पहले हाफ में लीड कर रही थीं, लेकिन बाद में उनका प्रदर्शन गिर गया और वे अंत में क्वालीफाइंग राउंड में 10वें स्थान पर रहीं। कोरिया की ह्योजिन बन ने 634.5 अंक के साथ राउंड जीतते हुए ओलंपिक क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड भी स्थापित किया।

एक वक्त ऐसा लगा कि रमिता हार जाएंगी
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रमिता ने पहले दो शॉट्स में 10.5 और 10.9 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर शुरुआत की। वहीं, एलावेनिल का पहला शॉट 10.6 था और वह 8वें स्थान पर चली गईं। लेकिन एलावेनिल ने अपने तीसरे शॉट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि रमिता की रैंकिंग गिरने लगी।

एलावेनिल ने लगातार अच्छे शॉट्स किए, जिसमें सबसे कम अंक 10.4 था। इस दौरान वह 5वें स्थान पर थीं। रमिता ने पहले राउंड में 104.3 अंक बनाए और दूसरे में 106, तीसरी में 104.9, चौथी में 105.3, पांचवीं में 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 अंक हासिल किए। एलावेनिल की पहली सीरीज 105.8 अंक के साथ समाप्त हुई और वह 4वें स्थान पर आईं। वहीं, अब इस इवेंट का फाइनल कल यानी 29 जुलाई को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button