संविधान और आरक्षण बचाने के लिए सपा प्रतिबद्ध राम उदित

गौरीगंज, अमेठी। जिला मुख्यालय समाज‌वादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेश पर संविधान मान स्तम्भ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तम्भ की स्थापना करके आरक्षण दिवस मना रही है। पी डीए को तब ही अधिकार मिलेगा जब उचित रूप से आरक्षण की हम सबको मिलेगा। संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए सपा प्रतिवद्ध है। आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्‌योतिराव फुले जी की हर मातिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को अनुपात में आरक्षण देना होगा । 26 जुलाई 1902 को राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया। बाबा साहब ने आरक्षण को 26 जनवरी 1950 को संवैधानिक दर्जा दिया जिसका मकसद संख्या के हिसाब से प्रतिनिधित्व न पाने वाले को आरक्षण देना था।

छत्रपति शाहू जी की अधूरा काम बाबा साहब डा: भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था को पूरा किया। मौजूदा साकार निजीकरण करके, नौकरियों में आरक्षण का अमल न करने इसे समाप्त कर रही है। सरकार युवाको को नौकरियां इसलिए नहीं दे रही उसमें कहीं कारण – देना पड़ जाय । दलित, पिछडे, वंचितो को उनका हक न मिल जाए । पार्टी सामाजिक-न्याय को लेकर प्रतिवद्ध है। पार्टी जाति के आधार पर जनगणना चाहती है। ताकि सभी को समानु‌पातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल होगा।इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मजदूर सभा रामसिंह यादव, चन्द्रशेखर , सीपी यादव, राकेश यादव, दीपू तिवारी, मनीराम वर्मा, केडी सरोज जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष सोनू अंसारी, संतोष सिंह, प्रदीप यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button