जनकल्याण किसान एसोसिएशन कार्यालय पर मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
बाराबंकी। बुलंदी ने हौसलों से कहा, तेरे बस की बात नहीं। हौसलों ने बुलंदी से कहा चल झुट्टी इतनी तेरी औकात नहीं। आज उक्त पंक्तियों को साकार करके दिखाया राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज देवा के छात्र एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन चेयरमैन धर्म कुमार यादव के भतीजे सौरभ यादव ने।जिन्होंने हाई स्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जहाँ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है वहीं अपने माता पिता व अभिभावक का भी मान बढ़ाया है।जे के ए चेयरमैन श्री यादव ने अपने भतीजे को फूल माला पहनाकर लड्डू खिलाते हुए कहा कि मेरे मार्गदर्शन में मेरे परिवार के जितने भी बच्चे राम सेवक यादव इंटर कॉलेज कासिमगंज में शिक्षा ग्रहण किए हैं अभी तक सभी बच्चें हमेशा स्कूल और अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे हैँ।चाहे वह मेरे बेटे अवधेश कुमार,शैलेश कुमार अथवा भतीजा गजेंद्र सिंह व भतीजी पारुल यादव रहें हों।उसी क्रम में इसबार भी भतीजे सौरभ सिंह ने एक ओर जहाँ अपने परिवार के मुखिया की साख बरकरार रखी है वहीं इन्होंने प्राप्त अंकों में सबको पीछे कर दिया है।इसी के साथ हाई स्कूल की छात्रा शिवांकी यादव,छात्र जय किशन यादव, इंटर की छात्रा पूजा यादव, संगम,मधु को भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए चेयरमैन द्वारा फूल माला भेंटकर एवं लड्डू खिलाकर संगठन कार्यालय राम औतार यादव स्मृति वाटिका उमरी में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संगठन के प्रमुख जिला महासचिव पुरुषोत्तम कुमार,फ़ौजी अजय कुमार की पत्नी पूनम यादव,शैलेश कुमार आदि मौजूद रहे।