राम कथा आयोजन के साथ होंगी 13वी विशाल श्री साईं शोभा यात्रा

उन्नाव- श्री साईं शोभा यात्रा को लेकर साईं मंदिर लोक नगर साईं पुरम में की गई प्रेस वार्ता जिसमें साईं मंदिर के संस्थापक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष राम कथा का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत 8 जनवरी को होगी सुबह कलश यात्रा निकलेगी जो कि गीता मंदिर सिंधी कॉलोनी से छोटा चौरहा होते हुए श्री साईं दरबार मंदिर पहुंचेगी।

13 वी साईं शोभायात्रा 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से भरत मिलाप से बड़े चौराहा छोटे चौराहा होते हुए लोक नगर के रास्ते से श्री साईं दरबार मंदिर मे पहुंचेगी 8 जनवरी से 13 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन होगा 15 जनवरी को प्रातः 8 बजे से शुभ यज्ञों पवीत संस्कार एवं विष्णु महा यज्ञ का कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है श्री राम कथा आयोजन के पूर्व प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे यज्ञ शाला परिक्रमा व हवन आहुति दी जाएगी ।
राम कथा का आयोजन देवी दीक्षा अवस्थी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में अशोक वर्मा विमलेश अवस्थी परशुराम वर्मा राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला केशव व श्री साईं दरबार मन्दिर सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button