248.94 लीटर शराब बरामद
रामकोट सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवम् बिक्री में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिसटीम-थानाध्यक्ष बलवन्त शाही उ० नि० श्री राजेश कुमार राय . आरक्षी अर्जुन यादव . आरक्षी देवेन्द्र कुमार आबकारी विभाग टीम-
आब०निरीक्षक कुलदीप सिंह, क्षेत्र – 07 महोली , सीतापुर मुख्य आब० आरक्षी परमवीर सिंह, क्षेत्र 07 महोली , सीतापुर
आब० आरक्षी सैय्यद जमीर हैदर, क्षेत्र – 07 महोली , सीतापुरआब०आरक्षी दीपू कुमार, क्षेत्र – 07 महोली , सीतापुर की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देशी शराब दुकान बीहटगौड से अधोमानक शराब की बिक्री ( विदेशी मदिरा ) करते समय अभियुक्त पप्पू पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम बीहटगौड थाना रामकोट जनपद सीतापुर(सेल्समैन) को गिरफ्तार किया गया है। मौके से दुकान मे सचिंत मदिरा की सघनता से जाँच करने पर कुल 1383 पौव्वे विदेशी मदिरा ( 180 एम0 एल0 धारिता टेट्रा पैक एवं 42.8 % वी /वी तीव्रता ) कुल 248.94 ली0 बरामद हुई । अभियुक्त पप्पू उपरोक्त देशी मदिरा की फुटकर बिक्री हेतु निर्गत अनुज्ञापन की दुकान पर विदेशी मदिरा की अनाधिकृत रुप से बिक्री करते पाया गया तथा मौके से विभिन्न ब्रांड की विदेशी मदिरा के कुल 1383 पौव्वे (टेट्रा पैक) बरामद हुए जिनमे से कुल 119 पौव्वो पर सुरक्षा बारकोड नही चस्पा है तथा दुकान से मदिरा विक्रय की धनराशि 13,290 रु0 एवं दुकान की स्टाक रजिस्टर बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 67/2024 धारा 60 (I) व 64 आबकारी अधिनियम तथा धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी।