दुबहर। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाताओं को जागरूक करने के कायकर्म का शुभारंभ जिलाधिकारी बलिया एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह के निर्देशन में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा से किया गया।
जिसमे शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा से क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा मतदाता जागरुकता महारैली निकाली गई, जो पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की ।
रैली का शुभारंभ दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। रैली में मुख्य रूप से कम्पोजिट विद्यालय नगवा, कन्या प्राथमिक विद्यालय नगवा नगवा पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय दादा के छपरा, प्राथमिक विद्यालय अखार,प्राथमिक विद्यालय बंधुचक, प्राथमिक विद्यालय माधोमठ, जूनियर हाई स्कूल अखार,प्राथमिक विद्यालय बालक एवं बालिका शिवपुर दियर नई बस्ती, शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा तथा डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाते रहे। इस मौके पर दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर कुमार,स्वीप कार्यक्रम के नवरत्न डॉ इफ्तेखार खान, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला मंत्री डॉ राजेश पांडेय,ब्लॉक अध्यक्ष अजीत पांडेय,ब्लॉक मंत्री समरजीत बहादुर सिंह, विद्यासागर गुप्ता, गणेश जी सिंह, धीरेंद्र शुक्ला, अजहर हुसैन, असीमानंद सिंह, माद्री सिंह,विपिन कुमार गुप्ता, अनूप तिवारी, अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल कुमार, डॉ अब्दुल अव्वल, मनीराम शर्मा, हरिश्चंद्र पटेल, महेश सिंह, रविंद्रनाथ यादव, संगीता सिंह, गीता सिंह, अमित कुमार सिंह, डा रजनीकांत तिवारी,डॉ विवेक सिंह, डॉ दीपक कुमार झा, डॉ धनंजय कुमार, अरुण कुमार,व्यायाम शिक्षक एवं रैली प्रभारी पंकज सिंह, अल्ताफ अहमद, इन्दुभूषण मिश्रा, सुशील चौबे, मोहम्मद कैश,विभूति नारायण पांडेय,राजकुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह,प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, आशीष उपाध्याय, रीमा रानी सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, चांदनी गुप्ता, हरिशंकर पाठक सहित लोग उपस्थित रहे । रैली की सफलता पर व्यायाम शिक्षक पंकज सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट किया ।