रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तंजानिया, अल्जीरिया और जाम्बिया के रक्षा मंत्रियों से द्विपक्षीय बैठकें कीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने तंजानिया के समकक्ष स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स और अल्जीरिया के रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि व पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑप स्टाफ जनरल सैद चेंग्रीहा के द्विपक्षीय बैठकें कीं। उन्होंने जाम्बिया के रक्षा मंत्री एंब्रोस ल्विजी लुफुमा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। ये बैठकें एयरो इंडिया-2025 के इतर आयोजित की गईं।

राजनाथ सिंह ने तंजानिया के रक्षा मंत्री के साथ सीमा पार आतंकवाद और रक्षा सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की, जिसमें डॉकयार्ड का विकास और जहाजों का निर्माण शामिल है। दोनों देशों ने 2025 में पहली बार होने वाले अफ्रीका-भारत समुद्री अभ्यास के आयोजन का स्वागत किया।

अल्जीरिया के रक्षा मंत्री के सहयोगी जनरल सैद चेंग्रीहा से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई। इस दौरान दोनों देशों के बीच संयुक्त आयोग बनाने के लिए ‘कार्य क्षेत्र निर्धारण'(टीओआर) पर हस्ताक्षर करने की संभावना पर भी चर्चा हुई।

वहीं, जाम्बिया के मंत्री के साथ बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग बढ़ाने और क्षमता निर्माण व संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अभियानों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। दोनों देशों ने संयुक्त रक्षा सहयोग समिति के लिए टीओआर को अंतिम रूप देने के कार्य को तेजी से पूरा करने पर सहमति जताई। एयरो इंडिया 2025 का आयोजन 10 से 14 फरवरी 2025 तक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button