हमीरपुर : शनिवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कलाम सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद रहे। इस मौके पर उन्होने ब्लाक प्रमुख, प्रधान, सचिव समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम की रुपरेख प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में कुल 658 चौपालें लगाई गईं। जिसमें कुल 2813 शिकायतें आईं। जिसमें सभी का निस्तारण हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने कुरारा ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, सरीला ब्लाक प्रमुख चंद्रिका देवी, खंड विकास अधिकारी राठ दिव्या त्रिपाठी समेत जिले के सभी ब्लाकों के कुल 14 प्रधान, सात ग्राम विकास अधिकारी, सात पंचायत सहायक समेत दो अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, पीडी साधना दीक्षित, एडीएम न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश यादव, सीएमओ डा.गीतम सिंह मौजूद रहे।