दस लाख रूपए के लिए हुआ राजेश जायसवाल हत्याकांड

गुप्तारगंज बाजार में गल्ला व्यापारी राजेश जायसवाल उर्फ रोहित की गोली मारकर हत्या में नया मोड़ आ गया है। व्यापारी संगठन के नेता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रदर्शन तक की बात कह डाला है। वही इकलौते जवान बेटे की मौत से बूढ़ा पिता टूट गया है, और फूट-फूटकर रो रहा है। पुलिस की टीमें वर्कआउट में लगा दी गई हैं। 

रविवार की रात अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कूरेभार थाना अंतर्गत गुप्तारगंज बाजार में गल्ला व्यापारी राजेश जायसवाल की उसके दुकान से दौ सौ मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी के सिर पर गोली मारी और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। व्यापारी की हत्या से जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया वही व्यापारी संगठन आक्रोशित हो गया। 

राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी जहां मोबाइल पर एसओ को व्यापारी की मौत का जिम्मेदार ठहराते सुने गए वही एक पुलिस अधिकारी पर उन्होंने आरोप लगाया कि प्रकरण महीनों से उनके संज्ञान में था। कुल मिलाकर हत्याकांड पुलिसिया फेल्योर को उजागर कर रहा है। हालांकि एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे के लिए टीम लगा दी है। वही व्यापारी नेता का कहना है कि जल्द आरोपी पकड़े नहीं गए तो वे सभी प्रदर्शन को बाध्य होगे। 

उधर चौबीस घंटे से लाइट नहीं आने के कारण घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी बंद बताए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस के पास आरोपियों तक पहुंचने के लिए एक ही साधन है वो मृतक का मोबाइल है जिसे बदमाश लेकर भागे हैं। 

दरअस्ल घटना को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज विक्रम सिंह ने बताया कि रोहित गल्ले का काम करता था। वो कई लोगों के खाते पर पैसे मंगाता था।मुजेश साइड के एक व्यक्ति के एकाउंट पर उसने कुछ दिन पहले दस लाख रुपया मंगाया था जिसे दबंग व्यक्ति दबा ले गया था। ये मामला पुलिस के भी संज्ञान में है।

Related Articles

Back to top button