राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर में फोन कर भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है. सात महीने में ये दूसरी बार है, जब दौसा जेल से सीएम को धमकी भरा कॉल गया है. इसके 2 दिन पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी.

मुख्यमंत्री को दौसा की सेंट्रल जेल से ही धमकी दी गई. इसी जेल में बंद कैदी ने फोन कर सीएम को मारने की धमकी दी है. जानकारी सामने आने के बाद दौसा पुलिस ने जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने जेल से मोबाइल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि पॉक्सो के आरोप ने दो कॉल किए थे. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है.

आधी रात को दी धमकी
मुख्यमंत्री को धमकी देने का मामला मामला देर रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मामले की जांच में लग गई. जेल में बंंद युवक पास ये फोन कहां से आया और उसने धमकी क्यों दी, इन सभी जवालों के जवाब ढूंढने के लिए जांच की जा रही है.

आरोपी पोक्सो केस में है बंद
यह पहला मौका नहीं है, जब राजस्थान के सीएम को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी भजनलाल शर्माी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. साल 2024 के जुलाई महीने में दौसा जेल से मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया था.

शुक्रवार रात दूसरी बार इसी जेल से उसी वारदात को दोहराया गया है. जुलाई में धमकी देने वाला आरोपी और अभी धमकी देने वाला आरोपी पोक्सो केस में बंद है.अब जेल से ही सीएम को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने पर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button