नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति रही। बारिश की वजह से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। यातायात भी काफी प्रभावित रहा । बारिश के चलते दिल्ली में कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। मुण्डका से लेकर आश्रम, सरायं काले खां और भी जगहों पर ऐसे ही हालात रहे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने बुधवार से तीन दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को शहर में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को हल्की बारिश की संभावना है। विभाग ने बताया कि शनिवार और रविवार को शहर में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना कम है।
मौसम विभाग ने बताया कि इस साल सितंबर के महीने में बहुत ज्यादा बारिश देखने को मिली । अगले कुछ दिनों तक तो बारिश से राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती ।