बारिश ने चौपट की किसानों की फसलें, फिर से शुरू हुआ फसलों का सर्वे

हमीरपुर : शनिवार की रात हुई बारिश के कारण जिले के किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। जिसके कारण किसान परेशान हो उठा है। वहीं कृषि विभाग की टीमें एक बार फिर से किसानों की फसलों का सर्वे करने के लिए खेतों की तरफ निकल पड़ी हैं।
शनिवार की रातभर हुई बारिश ने किसानों के गेंहू, सरसो, चना, मटर समेत अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिलेभर में कुल 46 एमएम बारिश हुई है। जिसने किसानों की बची हुई फसलों को भी चौपट कर डाला है। वहीं किसानों की बर्बादी को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से किसानों की फसलों का सर्वे कराना शुरू कर दिया है। वहीं बीमित किसानों की फसलों की सर्वे के लिए कृषि विभाग की टीम सर्वे करने के लिए निकल पड़ी है और अभी तक 763 किसानों की फसलों का आंकलन भी किया जा चुका है। बैमौसम हुई बारिश ने किसानों को तबाह कर डाला है।

Related Articles

Back to top button