ट्रेन हादसे में रेलवे कर्मचारी व प्राइवेट कर्मचारी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

बाराबंकी। थाना जहांगीराबाद अंतर्गत हुए ट्रेन हादसे में एक रेलवे कर्मचारी व एक प्राइवेट कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन से बाराबंकी को जाने वाले ट्रैक पर काम चल रहा था। यही दूसरे ट्रैक पर पहले एक ट्रेन गुजरी। जिसकी जानकारी होने पर यहां काम कर रहे अरविंद(22) पुत्र संपत्ति लाल निवासी दान पुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जोकि एक संविदा कर्मचारी और रेलवे इलेक्ट्रीशियन बताया जा रहा है। वह रेलवे कर्मचारी देवी दीन निवासी गोंडा और एक प्राइवेट कर्मचारी टल्लू निवासी कूझहा कटिहार बिहार के साथ ट्रेन आने की सूचना पर दूसरी पटरी पर चला गया। जहां एकाएक पीछे से आई बाराबंकी से गोरखपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे इलेक्ट्रीशियन अरविंद की मौके पर मौत हो गई।वहीं हादसे में घायल प्राइवेट कर्मचारी टल्लू की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में मौत हो गई। एक अन्य रेलवे कर्मचारी देवीदीन गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस पूरे मामले में कोई बयान देने को तैयार नहीं है। लेकिन मृतक के परिजनों का आरोप है कि रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था। इस बीच अचानक से ट्रेन कहां से आ गई। काम कर रहे लोगों को सूचना देने वाला व्यक्ति कहां चला गया था।

Related Articles

Back to top button