वाराणसी । अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, जय नरायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज ए०पी० सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों, सरकुलेटिंग एरिया आदि स्थानों पर लगातार हो रहे चोरी, लूट, उठाईगिरी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अबैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 देवचन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 नरेन्द्र कुमार तिवारी, हे0का0 अखिलेश सरोज, का० प्रमेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कैण्ट व का० प्रमोद कुमार यादव आरपीएफ पोस्ट कैण्ट वाराणसी द्वारा प्लेटफार्म नं0 6 सुलभ शौचालय से 60 कदम दूरी पर काशी की तरफ दो व्यक्ति 1. कुंदन कुमार पुत्र कैलाश शाह निवासी परबंदा थाना वीरपुर जिला बेगूसराय बिहार उम्र करीब 22 वर्ष व 2. विकास कुमार पुत्र देवू महतो निवासी परवंदा थाना वीरपुर जिला बेगूसराय उम्र करीब 23 वर्ष को समय करीब 20.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण 1. कुंदन कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी में काले रंग के पुड्डू बैग से नाजायज 48 अदद देशी शराब पौवा व 2. विकास कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी मे हरे लाल रंग के हैंड बैग से नाजायज 48 अदद देशी शराब पौवा कुल 24 लीटर बरामद हुआ। जिसकी कुल कीमत 11520 रु0 है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ मु0अ0स0 126/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई।