मोतीपुर वन बैरियर पर रेलवे की भूमि पर बनी दुकानों पर चलाया बुलडोजर

मिहींपुरवा बहराइच। रेलवे विभाग ने रेलवे की जमीन पर संचालित दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया इस दौरान गहमा गहमी का माहौल रहा वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान मौजूद रहे। इससे पहले भी रेलवे विभाग द्वारा की जा चुकी है कार्यवाही।मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर वन वैरियर पर रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा टीन सेड व छप्पर की दुकाने बनाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे। बुधवार को रेलवे विभाग के आरपीएफ इंस्पेक्टर विष्णु राना सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने वन बैरियर पर पहुंचकर अवैध रूप से अतिक्रमण की हुई दुकानों पर कब्जा हटाने हेतु बुलडोजर चलाया । इससे पूर्व भी इसी स्थान पर रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। किंतु पुनः दुकानदारो द्वारा फिर उसी स्थान पर अस्थाई रूप से दुकान संचालित हो गई। जिस पर रेलवे विभाग के आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से अतिक्रमण की हुई दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर कब्जे को हटवा दिया । सुरक्षा की दृष्टिगत मोतीपुर पुलिस मौके पर उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button