जौनपुर को एक सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिली है, जो झारखंड से अमृतसर तक जाएगी दिसंबर में तीन अन्य नई ट्रेनों का ठहराव भी जौनपुर में शुरू होगा यह ट्रेन पूर्वांचल से मुंबई तक तीन राज्यों को जोड़ेगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी रेलवे बोर्ड ने 18103/18104 टाटानगर-अमृतसर जलियांबाग एक्सप्रेस को ठहराव देने का आदेश जारी किया है
यह ट्रेन वर्तमान में वाराणसी से शाहगंज और अयोध्या के रास्ते लखनऊ होते हुए अमृतसर तक जाती है रेलवे के अधिकारियों ने इसे जौनपुर में अस्थाई रूप से रोकने का निर्णय लिया है ठहराव के दौरान यात्रियों की संख्या, टिकट बिक्री और अन्य आंकड़ों का मूल्यांकन किया जाएगा यदि परिणाम सकारात्मक रहे, तो इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा
जलियाबाग एक्सप्रेस का अस्थाई ठहराव
यह ट्रेन वर्तमान में वाराणसी से शाहगंज और अयोध्या के रास्ते लखनऊ होते हुए अमृतसर तक जाती है रेलवे के अधिकारियों ने इसे जौनपुर में अस्थाई रूप से रोकने का निर्णय लिया है ठहराव के दौरान यात्रियों की संख्या, टिकट बिक्री और अन्य आंकड़ों का मूल्यांकन किया जाएगा यदि परिणाम सकारात्मक रहे, तो इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा
तीन ज़ोन के अधिकारियों से राय मांगी गई
यह ट्रेन तीन प्रमुख रेलवे जोन-नॉर्दन रेलवे, ईस्ट सेंट्रल रेलवे और साउथ ईस्टर्न रेलवे के क्षेत्र से गुजरती है इसलिए, तीनों जोन के महाप्रबंधकों और यात्री यातायात प्रबंधकों से राय ली गई है ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए अन्य स्टेशनों के समय में भी बदलाव किया जा सकता है
दिसंबर में और ट्रेनों की सौगात
दिसंबर महीने में जौनपुर में चार अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा
मुंबई (एलटीटी)-गोरखपुर एक्सप्रेस: प्रत्येक बुधवार रात 11:20 बजे जौनपुर पहुंचेगी
गोरखपुर-मुंबई (एलटीटी) एक्सप्रेस: प्रत्येक शुक्रवार शाम 7:40 बजे पहुंचेगी
कोलकाता-गोरखपुर (शब्दभेदी) एक्सप्रेस: प्रत्येक गुरुवार रात 11:55 बजे पहुंचेगी
गोरखपुर-कोलकाता (शब्दभेदी) एक्सप्रेस: प्रत्येक गुरुवार रात 12:05 बजे पहुंचेग
यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा
निदेशक कैंट रेलवे स्टेशन अर्पित गुप्ता ने बताया कि जलियाबाग एक्सप्रेस को जौनपुर में रोकने पर विचार किया जा रहा है हालांकि, इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है दिसंबर में इन ट्रेनों के ठहराव से जौनपुर के यात्रियों को बेहतर सुविधा और कनेक्टिविटी मिलेगी