छ्बीले चौहान
बदायूं। अवैध शराब के ठिकानों पर की आबकारी विभाग ने छापेमारी, अवैध शराब बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।टीम द्वारा ढाबों व दुकानों की चेकिंग अभियान जारी।
आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत डीएम मनोज कुमार के आदेश पर उपआबकारी आयुक्त बरेली प्रभार एसपी सिंह के निर्देशन में गुरुवार को को ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के थाना अलापुर,जरीफ़नगर, कुंवरगांव, उसैहत और थाना दातागंज के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर 118.8 लीटर अवैध शराब बरामद कर 06 अभियोग दर्ज किये गए और 10 कुंतल लहन मौक़े पर नष्ट किया गया।05 व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।