लखनऊ में रिश्वत लेते पकड़ा गया दरोगा

सरोजिनी नगर लखनऊ । बंथरा थाना क्षेत्र की हरौनी चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी को शनिवार शाम एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी को किस मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया है पुलिस के आला अधिकारी यह बताने से परहेज करते रहे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन टीम ने चौकी इंचार्ज ने एक मामले को मैनेज करने को 10000 रूपये लिए थे इस मामले में चौकी प्रभारी को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन टीम शनिवार शाम अचानक भारी दलबल के साथ हरौनी चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी को गाड़ी में उठाकर फिल्मी अंदाज में निकल गई, जिसके बाद चौकी सहित पूरे कस्बे में हाहाकार मच गया हालांकि एंटी करप्शन टीम चौकी इंचार्ज को किस मामले में कहां पर उठा कर ले गई इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। किंतु जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी को पीजीआई थाना ले जाया गया है जहां पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी ने एक मामले को निपटाने के लिए एक व्यक्ति से ₹10000 की मांग की थी जो पैसे उनके लाकर में ही रखे थे जिसे एंटी करप्शन टीम ने बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button