रायबरेली पहुंचे राहुल, सरकार को घेरा, महाकुंभ जाने पर क्या बोले?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां राहुल कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. रायबरेली पहुंचे जहां पर उन्होंने दलित छात्रों से संवाद किया, इसके अलावा उन्होंने चुरुवा सीमा पर हनुमान मंदिर में दर्शन किए. बछरावां में राहुल ने कार्यकर्ताओं सम्मेलन को संबोधित किया. राहुल ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूत पकड़ बनाए रखने की बात कही.

राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने और पूंजीपतियों को बढ़ावा देने का काम करती आई है. बीजेपी ने जीएसटी, नोटबंदी कर बेरोजगारी बढ़ाई है.अडानी ने चाइना का माल देश में बेचकर बेरोजगारी बढ़ाई है.

आज देश में संविधान की आवाज को दबाया जा-राहुल
राहुल ने कहा कि आज देश में संविधान की आवाज को दबाया जा रहा है. देश में दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है लेकिन इसके अनुपात में देश की टॉप कंपनियों के मालिक और सीईओ दलित समाज से नहीं हैं. संविधान आपको बराबरी का अधिकार देता है और अब इसे ही खत्म करने की साजिश रची जा रही है.

आगे कहा कि देश के संविधान को बचाना हमारी जिम्मेदारी है. आंबेडकर जी ने कहा था कि संगठित बनो, शिक्षित बनो और संघर्ष करो। दलित समाज को इसी तरह अपने हक को प्राप्त करना होगा.

बीजेपी ने लगाया हाउस अरेस्ट का आरोप
राहुल के इस दौरे देखते हुए कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें यात्रा के दौरान घर में नजरबंद कर दिया गया है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि 25 कार्यकर्ताओं के साथ, हमें नगर पंचायत कार्यालय तक सीमित कर दिया गया है. यह सांसद की जिम्मेदारी है कि वे यहां रह रहे, लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें क्योंकि रायबरेली के लोगों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है. हालांकि, पुलिस की ओर से हाउस अरेस्ट को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button