राहुल गांधी ने बांग्लादेश की स्थिति को लेकर किए सवाल

नई दिल्ली। बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बाद भारत में भी चिंता बढ़ गई है। वहीं, आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की और नेताओं को बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

राहुल गांधी ने विदेश नीति को लेकर जताई चिंता
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान बांग्लादेश में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश नीति के भविष्य को लेकर चिंता जताई।

बैठक में राहुल गांधी ने सरकार द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद राष्ट्रीय हित में उठाए गए कदमों के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या इस घटना में विदेशी ताकतें शामिल थीं। उन्होंने कहा कि वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति एक बड़ी चिंता बनी हुई है, उनकी संपत्तियों पर हमलों की खबरें आ रही हैं।

जयशंकर ने दिया राहुल गांधी के सवालों का जवाब
सर्वदलीय बैठक के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत की दीर्घकालिक और अल्पकालिक रणनीति के बारे में पूछा। सरकार ने कहा कि यह एक प्रगतिशील स्थिति है और वे इसका विश्लेषण कर रहे हैं।

इस दौरान राहुल गांधी ने सरकार से इस मामले में विदेशी ताकतों की संभावित संलिप्तता पर भी सवाल किया। केंद्र सरकार ने कहा कि सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button