कल राहुल गांधी संभल जा सकते हैं यहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब हालात धीरे- धीरे सामान्य हो रहे हैं संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे. इस बीच खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल संभल जा सकते हैंं राहुल यहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे इससे पहले कांग्रेस डेलीगेशन लगातार संभल जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण नहीं जा सका आज लोकसभा में भी संभल मामले पर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है

अखिलेश यादव ने संसद में कहा कि संभल हिंसा के लिए याचिका दायर करने वालों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी जिम्मेदार है जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए पुलिस प्रशासन ने संभल का माहौल बिगाड़ा है

कांग्रेस नेताओं को किया अरेस्ट
संभल में हिंसा के बाद से ही बाहरी लोगों के आने की मनाही है, बीते दिन कांग्रेस नेताओं संभल जाने का प्रयास किया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता संभल जाने की कोशिश कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने जाने से रोक दिया हापुड़ में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी के संभल जाने की सूचना पर उनको हाउस अरेस्ट कर दिया गया रविवार रात्रि से ही उनके आवास पर पुलिस लगा दी गई थी इसके अलावा कुछ अन्य नेता जो संभल जा रहे थे उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए

संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
संभल जिला प्रशासन ने स्पष्ट आदेश दिया है कि 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक होगी राहुल गांधी के संभल आने की सूचना पर जिले की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है जिला प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी नेताओं की शहर में एंट्री पर रोक लगा रखी है. ऐसे में देखना होगा कि राहुल गांधी कैसे संभल पहुंचते हैं

दोबारा सर्वे के दौरान भड़की थी हिंसा
संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद में पहली बार किए गए सर्वे के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी थी अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई थी

Related Articles

Back to top button